Ind vs Aus: Gambhir criticises Virat Kohli for T20 type of captaincy in 2nd ODI | वनइंडिया हिंदी

2020-11-30 144

Another day and another defeat for India in the fifty-over format. Team India continued their losing streak in 50-over cricket as they lost the second ODI to Australia on Sunday. Australia posted a mammoth total of 389 runs on the back of a super century from Steve Smith.

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे इंटरनैशनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। रविवार को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 51 रनों से जीत दर्ज की और साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली। सीरीज के पहले दोनों मैचों में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने काफी निराश किया है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने 389 रन बनाए, जिसमें स्टीव स्मिथ की सेंचुरी के अलावा डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच की हाफसेंचुरी शामिल थी।

#GautamGambhir #ViratKohli #JaspritBumrah